औरंगाबाद :छात्रा से छेड़खानी मामले में केस दर्ज नहीं करने पर पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन,ग्रामीणों का आरोप -इस मामले को पुलिस लेदेकर रफादफा करना चाहती थी
संदीप कुमार
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट के विरोध में प्राथमिक दर्ज नहीं करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने बताया की छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट की गयी। जिसको लेकर टंडवा थाने मे आवेदन दिया गया। लेकिन आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया। और ना ही कोई कार्रवाई की गई। आरोपी का नाम पता बताने के बावजूद उसे नहीं पकडा गया।इन सब बातों से नाराज़ ग्रामीणों ने थाना का घेराव करते जमकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीण तथा परीजनो ने बताया कि छात्रा के साथ हुये इस घटना मामले को आरोपी से मिलकर पुलिस केस दर्ज नहीं किया और इस मामले को पुलिस लेदेकर रफादफा करना चाहती थी। शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणो द्वारा टंडवा थाने का घेराव करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। 48 घंटा बित जाने के बाद भी पुलिस नामजद आरोपी को गिरफ्तारी नही कर सकी है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणो ने थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते अपनी भड़ास निकाली और जल्द आरोपीयों को गिरफ्तारी करने की मांग किया है। घंटों बाद उपस्थित कई जनप्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारीयो के द्वारा आश्वासन के बाद लोगों को हटाया गया।
विदित हो की छात्रा अपने घर से पढाई करने के लिए टंडवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लिए निकली थी।इसी दौरान बिच रास्ते में आरोपी मोहम्मद समशाद अंसारी पिता मोहम्मद सागर अंसारी ग्राम खजुरी निवासी के द्वारा युवती से छेड़छाड़ करने लगा और मोबाइल नम्बर मांगा। इस पर जब युवती ने आरोपी युवक को फटकार लगाई तो युवक ने उसके साथ मारपीट किया।युवती के साथ रही छात्राओं के द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। मामले में टंडवा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया की युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। कार्रवाई की जा रही है।