औरंगाबाद:नचनिया ने खोला मुखिया जी का नाड़ा , देखे विडियो वायरल

0
IMG-20221101-WA0066

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के जैतपुर पंचायत के मुखिया सत्येंद्र पासवान का वीडियो फोटो तेजी से वायरल हो रहा , हो भी क्यों नहीं ,मामला ही इतना गर्मागर्म है । दरअसल मामला यह है कि मुखिया सत्येंद्र पासवान अपने जैतपुर पंचायत के चोकी बिगहा गांव के रहने वाले है और अपने पंचायत के महुआड़ गांव में छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे ।

मुखिया जी का वायरल विडियो

महुआड़ गांव में छठ जैसे लोक आस्था के महापर्व पर बार बालाओं का डांस चल रहा था और मुखिया जी डांस देखकर इतना भाव विभोर हो गए की मुखिया जी को अपनी पद की गरिमा नही रही और बार बालाओं से इश्क लड़ाते दिखे ।इतना ही नहीं एक डांस कर रही बार बाला ने मुखिया के पौकिट से पैसे निकालने लगी और मुखिया जी भी ठिठोली करते नजर आए ।

इतना ही नहीं बार बाला ने मुखिया जी के पैजामे का नाड़ा खोल दिया और महफिल जमी रही ।इसके बाद मुखिया जी पूरी मस्ती में बार बालाओं के साथ वायरल विडियो में दिखाई दिए । वायरल विडियो देखकर मुखिया जी के विकास कार्यों की चर्चा भी सरेआम है और लोग पूरी मस्ती से कह रहे है की नचनिया ने खोल दिया मुखिया जी का नाड़ा ।

नोट :कृपया मगध एक्सप्रेस पोर्टल पर प्रकाशित किसी खबर को कॉपी पेस्ट नही करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed