औरंगाबाद : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सिर्फ दुलरुआ मुखिया के पंचायतों का हुआ चयन , अन्य मुखिया के साथ सौतेलापन व्यवहार क्यों – विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सिर्फ दुलरुआ मुखिया के पंचायतों का चयन किया गया है जो सरकार द्वारा अन्य मुखिया के साथ सौतेलेपन के व्यवहार को दर्शाता है । उक्त बातें मदनपुर प्रखण्ड के चेई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायतों के चयन को लेकर कहा ।
मगध एक्सप्रेस से हुई बातचीत के दौरान मुखिया ने सरकार पर सौतेलेपन का व्यवहार करने का आरोप लगाया । मुखिया ने कहा कि सिर्फ उन पंचायतों का चयन हुआ जिन पंचायतों के मुखिया सरकार और जिला प्रसाशन के दुलरुआ है । मुखिया ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले के 70 पंचायतों का चयन किया गया है जहाँ कचरा उठाव और उसके निष्पादन हेतु कार्य किया जाना है ताकि पंचायत साफ सुथरा रहे लेकिन अन्य पंचायतों का चयन नहीं होना दुखद है । मुखिया ने कहा कि अलग अलग प्रखंडो में चुने गए पंचायतों की संख्या अलग अलग है ।
मुखिया ने कहा कि अन्य पंचायतों में स्वच्छ्ता पर काम शुरू होने की स्थिति में गाँव की जनता अपने पंचायत का चयन न होने से दुखी है और ये समझती है कि मुखिया काम नहीं कर रहें है । इस तरह से लोहिया बिहार स्वच्छ अभियान के तहत पंचायतों के चयन से अन्य पंचायत के मुखिया और ग्रामीण दोनो ही दुखी है ।
बताते चलें कि औरंगाबाद में लोहिया बिहार स्वच्छ अभियान के तहत अपशिष्ट प्रवंधन एवम प्रसंस्करण हेतु 70 पंचायतों का चयन किया गया है जिसमें सभी वार्डों में स्वच्छ्ता कर्मी की बहाली ,हर घर के बाहर दो डस्टबीन रखना है और कूड़े को एकत्रित करने हेतु कचरा डंपिंग यार्ड का निर्माण किया जाना है जिसके लिए चयनित पंचायतों के मुखिया को इससे संबंधित मद भी उनके खाते में भेजा जा चुका है ।