भारत नेपाल सीमा पर फल फूल रहा नशे का कारोबार, 68 कार्टून में रखे 7780 कफ सिरप का बोतल बरामद

0

भारत – नेपाल सीमा पर नशे का कारोबार बहुत दिनो से तेजी से फल – फूल रहा है , जिस पर शायद अब शिकंजा कसता हुआ दिख रहा है । मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रक्सौल के हरैया ओपी पुलिस ने सैकड़ों बोतल नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है । फिलहाल इसमें किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है ।

इसकी जानकारी हरैया ओपी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या -03 श्रीकृष्ण नगर में अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप का भंडारण किया जा रहा है , जिसका प्रयोग नशा के रूप में किया जाता है और इसकी तस्करी होनी है । फिर हमलोग एक टीम बनाकर छापेमारी किए जिसमे 68 कार्टून में रखे 7 हजार 7 सौ 80 पीस कफ सिरप बरामद हुआ । इस संबंध में अब मकान मालिक रामभरोस प्रसाद पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी की गई है । गौरतलब है कि रक्सौल के विभिन्न क्षेत्रों में माफिया के देखरेख में यह धंधा फल – फूल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *