बिहार : छात्रों और पुलिस के बीच हाथापाई , छात्रों पर पुलिस का पिस्टल छिनने का आरोप

0
IMG_20220818_132650

बिहार में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प का मामला सामने आया है । मामला बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन स्थित एमआईटी परिसर के मुख्य द्वार पर की बताई जा रही है । इस घटना में एक पुलिस वाले का पिस्टल भी गायब हो गया है । छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की यह घटना बुधवार देर रात हुई की है जब पुलिस के जवान एक वाहन से पुलिस लाइन की ओर जा रहे थे । इसी दौरान कुछ छात्र बीच सड़क पर चल रहे थे ।

Ssp mujaffarpur
मोर्चा सम्हाले एसएसपी मुज्जफरपुर

पुलिस के अनुसार जब हॉर्न देने के बाद भी छात्र साइड नहीं हुए और वे पुलिसवालों से भिड़ गए और मामला हाथापाई तक पहुँच गया । इस दौरान भीड़ ने कुछ पुलिसवालों की पिटाई भी कर दी और एक पुलिस वाले का पिस्टल भी छीन लिया । घटना की जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने पूरी टीम के साथ एमआईटी में धावा बोला और मामले की कार्यवाई में जुट गए ।

बुधवार की देर रात हुई पुलिस और छात्रों के बीच झड़प में छात्रों ने पुलिस की पिटाई कर दी है । जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने मोर्चा सम्हाला है और मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है । पुलिस की गायब पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है । फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है ।

इस दौरान छात्र और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर कुछ छात्रों से मामले से संबधित पूछताछ भी की गई । वहीं देर रात तक पुलिसवालों ने पिस्टल ढूंढने का काम किया । गुरुवार की सुबह पुलिस ने पिस्टल बरामद कर लिया है । हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से किन लोगों की गिरफ्तारी की गई है इसका खुलासा नहीं हुआ है । पुलिस हाथापाई में शामिल युवकों की तलाश कर रही है ।

दरअसल, जिस जगह पुलिस और भीड़ के बीच झडप की घटना हुई वहां बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे । कहा गया कि बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र पार्टी मना रहे थे लेकिन पुलिस की गाड़ी के बार बार हॉर्न देने से कुछ मनचलों ने पुलिस वालों से हाथापाई कर ली ।इस दौरान रोड़ेबाजी भी की गई । बहरहाल हालांकि एसएसपी जयंत कांत ने मोर्चा संभाल लिया है और खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है । फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed