गया :रौनियार युवा मंच के द्वारा 85वां रौनियार दुर्गा पूजा समिति का हुआ उद्घाटन
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-गया में मां भगवती की विधिवत पूजा 84 वर्षों से हो रही है। श्री रौनियार वैश्य दुर्गा पूजा समिति पिछले 85 वां दुर्गा पूजा का आयोजन का शुभारंभ सप्तमी के दिन रौनियार युवा मंच गया जिला के द्वारा किया गया है।जो जय प्रकाश नारायण अस्पताल के सामने है शुरू किया गया है. रौनियार युवा मंच के द्वारा इस वर्ष पूजा पंडाल में विद्युत चलित मूर्ति पूजन की झांकी प्रस्तुत की गयी है। इस पूजा पंडाल का खासियत यह है कि इस रौनियार वैश्य दुर्गा पूजा समिति के द्वारा लोगों को भारी संख्या में मन मोह लेती है एवं लोगों का आकर्षण का केंद्र मां की प्रतिमा मां के द्वारा दुर्गा सप्तशती में जो भी महिषासुरमर्दिनि आदि का होता है। उसी तरह इलेक्ट्रिक के माध्यम से मां के अलग अलग रूपों का प्रदर्शन रौनियार वैश्य का पूजा समिति कराते आ रही है।
इस वर्ष भी झांकी में माता शिव सती के रूप में जननी माता पार्वती की है, जिसमें शिव सती की रक्त में मां दुर्गा प्रकट होकर राक्षस का संधार करती है। गौरतलब है कि 1938 से समिति जो हर वर्ष श्री रौनीयार दुर्गा पूजा करती है वह अपने रौनियार वैश्य समाज के स्वजातीय चंदे से करती है। आज के गया में लगभग 800 रौनियार परिवार हैं और इनका आपसी मेल जोल बाकी समुदाय के लिए एक मिसाल है, जिसके तहत श्री रौनियार वैश्य दुर्गा पूजा समिति पूजा महोत्सव करती है। पूजा महोत्सव का आयोजन समाज के रौनियार युवा मंच के सदस्यों के द्वारा गठित कार्यकारिणी करता है। समिति में अध्यक्ष अजय कुमार सचिव आशीष आनंद, कोषाध्यक्ष कुमार रोहित, उपाध्यक्ष अरविंद आदित्य संतोष कुमार गुप्ता तथा उपसचिव ऋषभ राज हैं। श्री रौनीयार दुर्गा पूजा समिति के रौनियार समाज के सभी वरीय और कर्मठ लोगों की समिति रहती है जिसमें रौनियार वैश्य भवन के सोरभ कुमार गुप्ता ,रोहित कुमार गुप्ता, मनीष कुमार आदि है।