गया : नवरात्रि के खास अवसर पर डांडिया नाइट का हुआ आयोजन, झूमी महिलाएं
Magadh Express:- गया शहर के डंडी बाग स्थित बिहार कुम्हार प्रजापति भवन में नवरात्रि के खास अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सैकडों महिलाएं एक जगह पर एकत्र होकर डांडिया नाइट में गानों पर खूब झूमे। कार्यक्रम में लोगों ने ढोली दा, ढोली तारो ढोल, ढोलीदा ढोल, मेरी चुनार उड़-उड़ जाए, हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम जैसे डांडिया और गरबा गीतों पर जमकर ठुमके लगाए।
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने से हमारी संस्कृति सहित परंपराओं को पहचान मिलती है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है। डांडिया नाइट का आयोजन से कुम्हार समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती है। इस तरह के आयोजन होने से समाज की महिलाओं एक साथ मिलते हैं। अध्यक्ष मीना देवी, सचिव रेनू देवी, कोषाध्यक्ष सुमन देवी, इंदु देवी, रोमा नंदन, अनिता कुमारी, सन्ध्या कुमारी, निशा चंद्रपाल, डॉली, प्रीति देवी, जयंती देवी, ललिता कुमारी, रेखा देवी, प्रीतम देवी, मुनि देवी, प्रतिमा देवी समेत कई मौजूद रहे।