Aurangabad: शगुन ज्वेलर्स में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया,देखें वीडियो

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के शहर में धर्मशाला रोड स्थित शगुन ज्वेलर्स में आज दोपहर अचानक भीषण आग लगने की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद। लोगों के अनुसार, सबसे पहले बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता देखा गया, जो कुछ ही मिनटों में गहरे काले धुएं और लपटों में तब्दील हो गया ,फिर आग की लपटों में दुकान तब्दील हो गया। आग लगने से भगदड़ सी स्थिति बन गई और आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए ।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर तुरंत पहुंची। अग्निशमन दल ने पहुंचते ही त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी और आग पर काबू पाया । आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जाता तो इसी भवन में मौजूद कई अन्य संस्थानों को काफी नुकसान पहुंचता ।हालांकि खबर लिखे जाने तक आग से हुई नुकसान और आग लगने के कारणों के बारे में नहीं पता चल पाया है ।