Aurangabad:पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दो वर्ष पूर्व हुये हत्या कांड का सफल उद्भेदन,जादू-टोना करने को लेकर किया गया था हत्या, दो अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दिनांक 31.03.23 को कासमा थाना अन्तर्गत ग्राम पिछुलिया निवासी महेन्द्र रिकियासन के पिता ब्रह्मदेव भुईया का अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर दिया गया था।
उक्त घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष को प्राप्त लिखित सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष द्वारा सुशंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड प्रतिवेदित किया गया था। घटना का चश्मदीद गवाह थी मृतक की पोती, जिसका मान्नीय न्यायालय में धारा-164 दं०प्र०सं० के तहत भी बयान कराया जा चुका था ।

घटना काफी पुराना हो जाने व कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निदेशन में अनु०पु०पदा०-2. सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम का गठन किया गया था।कांड का सफल उद्भेदन करते हुये घटना को अंजाम देने वाले अप्रा०अभि० बिरेन्द्र भुईया पिता-स्व० सुरेश भुईया एवं रंजीत भुईया पिता-शिवबली रिकियासन दोनों सा०-पिछुलिया को गिरफ्तार किया गया।
हत्या करने का कारण के संबंध में यह बात प्रकाश में आयी हैं कि बिरेन्द्र भुईया के पिता की मृत्यु चेचक के कारण हो गयी थी परंतु बिरेन्द्र भुईया सहित परिवार वालो को शंका था कि झाड़-फूक का कार्य करने वाले मृतक ब्रह्मदेव भुईया के द्वारा ही जादू-टोना कर दिया था जिस कारण मृत्यु हो गयी हैं।उसी जादू-टोना के शंका में बिरेन्द्र भुईया अपने ममेरा भाई रंजीत भुईया के सहयोग से ब्रह्मदेव भुईया की हत्या करने का योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी पुष्टि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में किया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-1. बिरेन्द्र भुईया पिता-स्व० सुरेश भुईया थाना-कासमा जिला-औरंगाबाद.2. रंजीत भुईया पिता-शिवबली रिकियासन थाना-कासमा जिला-औरंगाबाद.
छापामारी दल के सदस्यों का नाम-1. इमरान आलम, पु०अ०नि०, थानाध्यक्ष कासमा थाना।2. शेख शेरे अली, स०अ०नि० कासमा थाना।3. किशोरी साह, स०अ०नि० कासमा थाना।4. सि0/1398 मनीष कुमार, सशस्त्र बल कासमा थाना।5. सि0/1788 गोविन्द सिंह कुशवाहा, सशस्त्र बल कासमा थाना।6. सि0/1244 विजय कुमार, सशस्त्र बल कासमा थाना ।औरंगाबाद