औरंगाबाद :वन विभाग की बड़ी कारवाई,एक पिकअप जंगली लकड़ी बरामद

संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में वन विभाग के द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए एक पिकअप जंगली लकड़ी को जब्त किया गया है.उक्त लकड़ी मदनपुर वन क्षेत्र के दक्षिण मे स्थित कनौदी गाँव के समीप से बरामद किया गया है.फारेस्टर शंकर मिश्रा ने बताया कि, वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि,मदनपुर के दक्षिणी क्षेत्र मे स्थित जंगल से कीमती जंगली लकड़ियों का अवौध कारोबार किया जा रहा है.
सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए कनौदी गाँव के समीप से ब्लू रंग के एक पिकअप जिसका नंबर -BR26GB/9561 है से लगभग 10 घन मीटर लकड़ी को जब्त किया गया है.जिसमे धाव,खैर,फर्मी,सीज आदि कीमती लकड़ी शामिल है.इस मामले मे अवैध कारोबारियों के खिलाफ अग्रिम कारवाई की जा रही है.