Aurangabad:16 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मौत, हत्या या आत्महत्या कि गुत्थी सुलझाने में जूटी पुलिस, एक मोबाइल बरामद

2
IMG-20250305-WA0107

रफीगंज से एस कुमार

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के स्टेशन रोड स्थित बढई मुहल्ले मे बुधवार को 16 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही रफीगंज थाना प्रभारी शंभू कुमार, एस आई सोनाली , मिथलेश कुमार, आर के रॉय ने दल बल के साथ घटनास्थल पहूंची। मृत युवती के पास दूपटा एवं गले मे निशान था। हत्या है या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। मृतक के पिता जवाहर शर्मा एवं मां विमला देवी ने बताया कि 15 दिन पहले कुम्भ मेला जाने के लिए परेशान कर रही थी। जाने के लिए पैसा नही दिये तो हमलोगों से बोलचाल नही कर रही थी।

बुधवार की सुबह घर का समान लाने के लिये बाजार गये थे। घर में वह अकेली थी। कुछ देर के बाद आये तो देखा कि पंखा से लटका हुआ मृत अवस्था में है। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। मृतक छह बहन मे सबसे छोटी है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि जांच के लिये एफ एस एल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही घटना स्थल से एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है।

2 thoughts on “Aurangabad:16 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मौत, हत्या या आत्महत्या कि गुत्थी सुलझाने में जूटी पुलिस, एक मोबाइल बरामद

  1. देव के विकास मे एक अहम निर्णय सरकार की ओर से है यह !

  2. यह बड़ी ही दु:खद व हृदय विदारक घटना है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed