Aurangabad : दुकान में चोरी मामले का उद्भेदन,6 घंटे के अंदर दो शातिर चोर गिरफ्तार, सामान जप्त

0

Magadh Express:-औरंगाबाद पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 06 घंटे के अंदर चोरी में संलिप्त 02 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्भेदन किया है ।

दिनांक-13.02.2025 को जम्होर थानाध्यक्ष को वादी के द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम-कुरम्हा में मोबाईल व कैफे दुकान की दीवार को तोड़कर पैसा, मोबाईल एवं अन्य संबंधित विभिन्न समानों की चोरी की गई हैं।इस संदर्भ में जम्होर थाना कांड संख्या-23/25, दिनांक-13.02.25 धारा-334 (1)/303 (2) भा0न्या०सं० के अंतर्गत नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया ।

औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, हायूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं।

गिरफ्तारीः-गोलु कुमार पिता-लल्लन चौधरी सा०-कुरम्हा, थाना जम्होर जिला-औरंगाबाद।विरेन्द्र कुमार पिता-अशोक चौधरी सा०-कुरम्हा थाना जम्होर जिला औरंगाबाद।

बरामदगीः-1. पैसा-7100/रु.2. मोबाईल (छोटा)-07 पीस3. चार्जर-13 पीस4. ब्लूटूथ-09 पीस5. डाटा केवल-05 पीस6. ईयरबड-02 पीस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *