Aurangabad: बंद घर का ताला तोड़कर चोरी
![](https://i0.wp.com/magadhexpress.in/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20220927-WA0138.jpg?fit=512%2C512&ssl=1)
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब चार लाख के जेवरात एवं नकदी चोरी किया। इस मामले में घर के मालिक सहजानंद शर्मा के पुत्र मनीष कुमार ने थाना में आवेदन दिया। बताया कि छह फरवरी को हमलोग घर में ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। नौ फरवरी को मोबाइल से सूचना मिला कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है।
सूचना पर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।गोदरेज एवं ट्रैंक का ताला टूटा हुआ है।गोदरेज में रखा गहना सोने का चैन,हार, बाली झुमका,ढोलना एवं अस्सी हजार नकद गायब है।करीब चार लाख के जेवरात चोरों ने चोरी किया है।