औरंगाबाद:15 वर्षीय गूंगा नाबालिक का लापता होने पर भाई ने कराया सनहा दर्ज
![](https://i0.wp.com/magadhexpress.in/wp-content/uploads/2024/09/1-110-Copy.jpg?fit=225%2C225&ssl=1)
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चेवं गांव निवासी सुलेन्द्र यादव के 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार का लापता होने पर लापता युवक के भाई दीपक कुमार ने कासमा थाना में आवेदन दिया।
उल्लेख किया कि मेरा भाई सावला रंग एवं 5 फीट का कद, मैरून रंग का चेक शर्ट और सफेद रंग का जींस, काला रंग का जूता पहनकर 4 फरवरी को ही 3 बजे अपने घर से निकलकर कहीं चला गया। काफी खोजबीन किया गया परंतु अभी तक पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि मेरा भाई गूंगा है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है जांच पड़ताल की जारी है।