Aurangabad: दो दिवसीय सोन नद महोत्सव की भव्य तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम स्थित सूर्य राघव मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सोन नद महोत्सव को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार परमार की अध्यक्षता में 14 व 15 जनवरी महोत्सव 2025 के तैयारियों एवं विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित किया गया। महोत्सव के आयोजन के लिए विचार-विमर्श किया गया। वही उन्होने कहा कि संबधित लोग महोत्सव का आयोजन बेहतर तरीके से कराने के लिए तत्परता से जुट जाएं। कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों, वीआईपी, मीडिया प्रतिनिधियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, आयोजन स्थल पर पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।

 बैठक के दौरान बताया गया कि 14 जनवरी को महोत्सव का उद्घाटन के पश्चात स्कूली बच्चों एवं जिला के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल, तिलकुट गुड़ चुरा और दही का वितरण किया जाएगा।वहीं 15 जनवरी को दीप प्रज्वलित कर बाहरी कलाकार और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कबड्डी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसी दिन शाम 4 बजे से विजेता प्रतिभागीयो को सम्मानित किया जाएगा।वही शाम को 5 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीनगर के द्वारा स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। इस दौरान मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विजयेंद्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर राय,रणधीर कुमार,सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed