Aurangabad:उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के नहर जीर्णोद्धार का सांसद ने किया शुभारंभ,कहा – किसानों के भलाई के लिए मर मिटने के लिए तैयार है
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के छालीदोहर के समीप उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के नहर के जीर्णोद्धार का औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने शनिवार को पूजा कर शुभारंभ किया।जहां उमगा मंदिर के प्रधान पुजारी बालमुकुंद पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराया।उसके बाद आजन खेल मैदान में सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा व संचालन बालेश्वर यादव ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि,चार फेज 8, 9, 10, 11 का शुभारंभ किया गया है। 173.86 करोड़ की लागत से 37 किलोमीटर तक निर्माण होना है। कुटकु डैम पर मार्च माह तक निश्चित तौर पर फाटक लग जायेगा।सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे तो औरंगाबाद और गया जिले के किसानों के खेत में लाल पानी निश्चित तौर पर अंतिम छोर तक पहुंचेगी।आपने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।उत्तर कोयल से माइनर निकली है उसका भी डीपीआर बनाकर तैयार है।
मेरा प्रयास है कि,मार्च तक उस कार्य को पूर्ण कर ली जायेगी।इस वर्ष 2064 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसमें बिहार को 1600 क्यूसेक पानी मिला।जहां तक पानी नहीं पहुंचा है वहां तक पानी पहुंचाएंगे।इस दौरान काराकट सांसद राजाराम सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।मौके पर राजद के वरीय नेता सुबोध सिंह ,पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव, जिला पार्षद शंकर यादव, अनिल यादव ,रमेश यादव, उदय उज्जवल, शहजाद शाही, रविंद्र यादव, विजय उर्फ गोलू यादव, दयानंद कुशवाह, मथुरा सिंह भोक्त, राजू सिद्धि यादव,लंबू यादव, उदय यादव,दक्षिणी उमगा के पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।