Aurangabad:एक किराना दुकान से पीछे से ताला तोड़कर चोरी,चोरों ने की नगदी सहित लाखों के समान की चोरी-
संजीव कुमार —
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर में शनिवार की रात्रि चोरों ने एक किराना दुकान के पीछे से ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपये के सहित की चोरी कर ली है।मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर बिजली विभाग कार्यालय के पास स्थित गुनगुन इंटरप्राइजेज की है।इस मामले मे दुकान के मालिक मदनपुर निवासी अमित कुमार के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मदनपुर थाने मे लिखित शिकायत की गयी है।जिसमे उन्होंने बताया है कि,शनिवार की संध्या लगभग 8.00 बजे वो अपना दुकान बंद कर घर चला गया था।रविवार की सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि, दुकान के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
समान जाँच करने पर काउंटर से नगदी राशि और अन्य समान गायब है।उन्होंने बताया कि, दुकान से 27 किलो काजू,20 किलो बादाम गिरी,एक पैकेट अंजीर,12 किलो अखरोट,10 किलो साल्टेड पिस्ता,एक किलो का 24 डब्बा च्यवनप्रास,हॉर्लिक्स का चार पैकेट पाउच,रजनीगंधा 30 पैकेट,40 हजार रुपये का सिगरेट (गोल्ड फ्लैक,किंग प्रीमियम),9 हजार रुपये का अमूल घी एवं दूध,8 किलो कपूर,काउंटर से 47 हजार रुपया सहित कुल 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि,एक किराना दुकान से चोरी मामले मे लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।