Aurangabad:वॉली बॉल के लीग मैच मे मदनपुर थाना के टीम ने रफीगंज थाना टीम को 3-0 से हराया
संजीव कुमार –
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित वॉली बॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-सी के अंतर्गत पहला लीग मैच रविवार को मदनपुर खेल मैदान मे मदनपुर थाना बनाम रफीगंज थाना के बिच खेला गया।जिसमे मदनपुर थाना की टीम ने रफीगंज थाना टीम को 3-0 से पराजित किया।जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने बताया कि,औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिले मे वॉली बॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे A,B,C और D चार ग्रुप बनाया गया है।प्रत्येक ग्रुप मे आठ टीम है।ग्रुप C मे सदर अनुमंडल -2 के सभी थाने की एक – एक टीम बनाई गयी है।
इस दौरान रविवार को मदनपुर खेल मैदान मे पहला लीग मैच रफीगंज थाना और मदनपुर थाना के बिच खेला गया।जिसमे मदनपुर थाना ने रफीगंज को 3-0 से पराजित किया।मदनपुर थाना की टीम ने पहले राउंड मे 25-15 दूसरे राउंड मे 25-16 और तीसरे राउंड मे 25-10 से जीत अर्जित की।दूसरे लीग मैच मे देव थाना की टीम ने रफीगंज थाना टीम को 2-1 से पराजित किया। इस दौरान मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,देव थानाध्यक्ष विकास कुमार,सलैया थानाध्यक्ष रंजन कुमार,पीएसआई रोहित कुमार,सतीश कुमार,पंकज कुमार,नितीश कुमार,मो.टीपू सुल्तान,संजीव कुमार पाठक,अजीत कुमार,कुंदन कुमार,बबनजीत कुमार,बिपिन कुमार,राकेश कुमार,पिंटू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।