Aurangabad: सम्मान समारोह का आयोजन,300 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड के रफीगंज रोड स्थित ग्रेट जीवक हॉस्पिटल परिसर में रविवार को डॉ आर यू कुमार की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसका संचालन शिक्षक बिट्टू सिंह ने किया। ग्रामीण चिकित्सक एवं आशा सहित 300 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।


डॉ आर यू कुमार ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को उचित मान सम्मान नहीं दिया जाता है जबकि गांवों में गरीब-गुरबा का प्राथमिक उपचार इन्हीं लोगों के द्वारा किया जाता है, पैसा के अभाव में जो लोग बड़े अस्पताल में अपना इलाज नहीं करवा पाते उन्हें उचित सलाह भी यही ग्रामीण चिकित्सक देते हैं और इन्हें इसके बदले झोलाछाप डॉक्टर जैसे शब्द से संबोधित किया गया जाता है जो काफी खेद पूर्ण है।

वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि आशा दीदी जो सालो भर हर मौसम में गांव में रहने वाली महिलाओं को प्रसव के वक्त स्वास्थ केन्द्र तक ले जाकर अपना कर्तव्य को पुरा करती है लेकिन इनको ना तो उचित मजदूरी दी जाती है और ना सम्मान।मौक़े पर अरविंद पाण्डेय,आरके प्रसाद, सरपंच मृत्युंजय पाठक, रामप्रवेश मिश्र , डॉ विवेक कुमार गांधी,गौतम उपाध्याय,शिवशंकर प्रसाद,नरेश प्रसाद, पत्रकार दिलिप विश्वकर्मा,इंदल कुमार चंद्रवंशी,मनोज राम, सहित सैकड़ों आशा एवं ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed