औरंगाबाद :देव में सूर्य रथ यात्रा व निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिए हुई बैठक,4 फरवरी को रथ यात्रा तो 11 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में देव की समाजसेवी संस्था पर्यटन विकास केंद्र ट्रस्ट के द्वारा सूर्य रथ यात्रा 4 फरवरी को पूरे नगर पंचायत में भ्रमण करेगी ,जबकि सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 फरवरी को आयोजित होगा।देव पर्यटन विकास केंद्र ट्रस्ट रथ यात्रा द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा I तैयारी को लेकर विवाह समिति के अध्यक्ष अविनेश कुमार सिंह (बुलबुल सिंह) की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।
बैठक में सर्वप्रथम भगवान सूर्य नारायण की रथ यात्रा 4 फरवरी अचला सप्तमी ,सूर्य जन्मोत्सव को भव्य तरीके से निकालने के लिये निर्णय लिया गया. सामूहिक विवाह के आयोजन पर भी चर्चा की गयी.अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मनोज सिंह की अध्यक्षता में सूर्य रथ यात्रा अचला सप्तमी को 4 फरवरी को निकाली जाएगी। वही विवाह योग्य समाज के युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है। परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों को कमेटी की ओर से कन्यादान स्वरूप गृहस्थी का सामान
टीवी, पलंग, फ्रीज़, पंखा, कूलर एवं दूल्हा दुल्हन के लिए कपड़ा , जेवर श्रृंगार का सामान,अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। शादी के उपरांत जोड़ो को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। कहा कि सामूहिक विवाह समाज में एकता की भावना को प्रोत्साहित करता है. यह सभी परिवारों को एक साथ आने का मौका देता है और सामाजिक जुड़ाव को मजबूती देता है.
सामूहिक विवाह का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अन्य सामाजिक संस्था का भी सहयोग लिया जायेगा ।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पम्पलेट होर्डिंग, स्टीकर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार की जाएगी। बताते चलें कि सौर तीर्थ स्थल देव में देव पर्यटन विकास केंद्र ट्रस्ट के तरफ से विगत पांच वर्षों से देव सूर्य रथ यात्रा का सफल आयोजन किया जा रहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए इस वर्ष रथ यात्रा में पारंपरिक रीति रीवाज का ख्याल रखा जायेगा. देव किला के पास से सूर्य कुंड तालाब तक बारात निकालकर पूरे मान सम्मान के साथ निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा. मौके पर सचिव कंचन देव, सुनील प्रताप, दीपक गुप्ता, तरुण कुमार, रणधीर चंद्रवंशी, पवन कुमार पाण्डेय,शिवम् गुप्ता, संजय मेहता, गौतम कुमार, कविता देवी, दौलति देवी, धनंजय शर्मा, सत्येंद्र नाथ पांडेय, बलिराम सिंह, कृष्णा ठाकुर, रंजन पासवान, संतोष विश्वकर्मा, शत्रुधन प्रसाद आदि मौजूद थे.