Aurangabad:अंतरजिला मोटरसाईकिल चोर गिरोह का उद्भेदन,3 अभियुक्त गिरफ्तार
Magadh Express:-औरंगाबाद पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाईकिल चोर गिरोह का उद्भेदन कर चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 01 विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध एवं 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में जिला अन्तर्गत सभी थानों द्वारा अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम हेतु सघन वाहन जाँच अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।इसी क्रम में औरंगाबाद पुलिस द्वारा गोह थानान्तर्गत पेमा नहर पुल एवं नगाईन मोड़ के पास से 02 चोरी का मोटरसाईकिल के साथ 01 विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध एवं 03 अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इस संदर्भ में गोह थाना कांड संख्या-365/24 तथा 366/24 दिनांक-16.12.24 के अन्तर्गत सुसंगत याराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराय स्वीकार किया एवं न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी-नीरज कुमार उम्र-21 वर्ष पिता-राजेन्द्र यादव आम-शेखपुरा थाना-गोह जिला-औरंगाबाद।मदन कुमार उम्र-19 वर्ष पिता-रामप्रवेश सिंह ग्राम-शेखपुरा थाना-गोह जिला-औरंगाबाद।सुनिल कुमार उम्र-30 वर्ष पिता-डोमन यादव ग्राम-डिंगराही थाना-गोह जिला औरंगाबाद।01 विधि विरूद्ध यालक (निरूद्ध)।बरामदगी-मोटरसाईकिल-02