औरंगाबाद :मदनपुर के सुदूरवर्ती इलाके मे पहुंची ‘प्रशासन गाँव की ओर अभियान’,डीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने की दिखाई प्रतिबद्धता

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-केंद्र व बिहार सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से “प्रशासन गाँव की ओर अभियान” कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जिले के मध्य विद्यालय जुड़ाही के प्रांगण मे किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह,एडीएम जयप्रकाश नारायण,अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया।आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प के हरे पौधों से किया गया।उनके सम्मान मे अनुग्रह हाई स्कूल के बालिकाओं के द्वारा आदिवासी गीतों पर परम्परागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि, मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत अतिपिछड़ा व सुदूरवर्ती क्षेत्र है।आज के कुछ वर्षों पूर्व नक्सल प्रभावित इलाका होने से कोई भी पदाधिकारी इस क्षेत्र मे आने से डरते थे।यही वजह है कि,यहाँ के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ नही मिलता था।आज इस क्षेत्र मे प्रशासन गाँव की ओर अभियान कार्यक्रम के माध्यम से ना सिर्फ लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि,उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निष्पादन का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी व लाभ देने के लिए सभी विभाग के काउंटर बनाये गये हैँ।जिसपर सम्बन्धित पदाधिकारियों के द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।जो लोग उन योजनाओं से बंचित हैँ उनके उसका लाभ दिलाया जा रहा है।

स्वाथ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क जाँच शिविर,मुफ्त दवा वितरण,आँख जाँच व चश्मा का वितरण,मौसमी बीमारी,कैंसर आदि की जाँच अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा की जा रही है।लोगों के बिच राशन कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ,मनरेगा जॉब कार्ड,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लोन की व्यवस्था,महिलाओं को जीविका के माध्यम से उन्हे स्वावलम्बी बनाना,RTPS के तहत लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत करना,बाल विकास परियोजना के माध्यम से छोटे बच्चों एवं गर्भवति महिलाओं को लाभान्वित करना,कृषि विभाग के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान करना,बैंकों के जरिये ऋण प्रदान करना आदि सहित तमाम योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य हैँ।

इस तरह कई तरह के विभाग से सैकड़ों लोगों के आवेदन जमा कर उसका निष्पादन सम्बन्धित पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ सभी विभाग के काउंटर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी योजनाओं तक पहुँचाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई।लोगों ने जिलाधिकारी से फेस टू फेस मिलकर शिकायत की।जिसपर डीएम ने संज्ञान लेते हुए त्वरित निष्पादन को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

मदनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत-दक्षिणी उमगा में मध्य विद्यालय, जुड़ाही परिसर में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “प्रशासन गाँव की ओर अभियान” कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया गया।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कई महत्वपुर्ण बातों को जनता के साथ साझा किया गया। साथ ही आम जनता द्वारा सरकार द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से किस प्रकार उन्हें लाभ पहुँच रहा है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया।जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा “प्रशासन गाँव की ओर अभियान” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए सरकार के महत्वपुर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी जनता के समक्ष रखा गया।

उन्होंने बताया कि यह सुदूरवर्ती इलाका हमारा जिला का है जो एक तरफ से पलामू एवं दूसरे तरफ से गया जिला के सीमा से लगता है। कभी यहां आना कठिन हुआ करता था खासकर सरकारी पदाधिकारी यहां काम ही पहुंच पाए थे। हम लोग को यह महसूस हुआ कि पूरा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन इस सुदूरवर्ती इलाके में पहुंचकर समझे कि यहां के लोगों को क्या-क्या समस्या है। इसी कड़ी में पूरा जिला प्रशासन टीम सभी विभाग के पदाधिकारी पूरा टीम के साथ पहुंचकर आप लोगों का समस्या सुनने के लिए पहुंचे हैं। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। सरकार इसके लिए ढृढ संकल्पित है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

इसके लिए सभी विभाग के योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्टॉल के लगाए गए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किये की स्टाल पर जाकर सारी योजनाओं का जानकारी एवं लाभ प्राप्त करें।उन्होंने बताया कि यहां स्वास्थ्य संबंधी चश्मा आंख जांच डायबिटीज इत्यादि का जांच करायें इसी प्रकार सभी विभाग का समस्या को स्टॉल पर जाकर लाभ उठाएं।कार्यक्रम में शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्टॉल के माध्यम से जानकारी एवं उनकी समस्या / प्रतिक्रिया प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किया गया।

इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, डियर डीआरडीओ श्री अनुपम कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीलम मिश्रा,अंचलाधिकारी अकबर हुसैन,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,पीएनबी बैंक प्रबंधक अविनाश कुमार राय,मनरेगा पीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,जीविका दीदी,मुखिया संध्या देवी,मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार साव,सरपंच प्रतिनिधि विनय प्रसाद गुप्ता,पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय कुमार यादव,उप मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
