औरंगाबाद :बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा बाजार में मानव श्रृंखला बनाकर सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा के छात्र छात्राओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का शांतिपूर्ण विरोध किया। मौके पर प्रधानाचार्य अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि बांग्लादेश मे आज हिन्दू सुरक्षित नहीं है।हिंदुओं पर वहां के नागरिको और सुरक्षाबलों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है, उनके मंदिरों को तोड़ा और जलाया जा रहा है।जबकि वहां की सरकार मौन होकर चुपचाप अत्याचारियों को बढ़ावा दे रही है।
प्रधानाचार्य ने मौके पर कहा कि आज सरस्वती शिशु मंदिर परिवार टंडवा बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के प्रति अपना नैतिक समर्थन देते हुए भारत सरकार से मांग करती है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हितों को देखते हुए आवश्यक नैतिक हस्तक्षेप करे। मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर की आचार्य रेणु देवी,अनील कुमार,अजय कुमार सिंह,मनोज कुमार, बिनोद प्रसाद मेहता,काजल कुमारी,रणजीत कुमार, रंजीत कुमार, काजल कुमारी, मनोरमा देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।