औरंगाबाद : जिलाधिकारी ने योजनाओ का किया समीक्षा ,दिया निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस ;जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री, की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों द्वारा तथा विशेष केंद्रीय सहायता/ डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कंसर्न एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल औरंगाबाद को पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ कराने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन , कार्य प्रमंडल औरंगाबाद को जिला अंतर्गत नल जल योजना के तहत सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत संचरण को शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल औरंगाबाद एवं दाउदनगर , कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल औरंगाबाद तथा एनएच डिविजन से संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सड़कों की नियमानुसार मरम्मती एवं रख-रखाव करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जिन कार्यों को लेकर समन्वय संबंधी कठिनाई आ रही है , उसे तत्काल संबंधित प्रशासनिक विभाग के माध्यम से समन्वय स्थापित करते हुए सुलझाना सुनिश्चित करें तथा कार्यों को यथाशीघ्र प्रारंभ कराए।विशेष केंद्रीय सहायता योजना एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजना अंतर्गत जिन कार्यों को प्रारंभ नहीं किया गया है, उन कार्यों को यथाशीघ्र प्रारंभ करने हेतु संबंधित अभियंताओं को निर्देशित किया गया तथा जिन कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है उससे संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा डीसी विपत्र समर्पित करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *