औरंगाबाद : जिलाधिकारी और एसपी ने देव छठ मेला का किया स्थलीय निरिक्षण ,तैयारी पूर्ण करने का दिया निर्देश

0
a7115db8-f52f-46f9-9d78-b93aae88527c

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक, श्री अम्बरीष राहुल,ने संयुक्त रूप से जिले के देव प्रखंड के कार्तिक छठ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड छठ घाट के पास नियंत्रण कक्ष सह 30×20 साईज का स्टेज, देव मेला क्षेत्र के सभी आवासन स्थलों (स्थल राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान के पश्चिम, मालेनगर के पास, हरिकीर्तन बीघा के पास पैक्स गोदाम के उत्तरी भाग में, थाना के पास मेला क्षेत्र में, सिंचाई कॉलोनी का मैदान, चांदपुर मध्य का मैदान, संत विजय दास धर्मशाला बहुआरा मोड़ के पास एवं नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर के पास)का निरीक्षण किया.

केताकी रोड नहर के पास एवं हरिकृतन बिगहा पर ग्रेडिंग कराने का निर्देश दिया।यातायात की सुविधा, सभी ड्रॉप गेट एवं बैरीकेडिंग, देव सूर्य मंदिर एवं मेला क्षेत्र के सभी मार्गों का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को छठ महापर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवासन, पेयजल, यातायात, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था अतिशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश दास, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती स्वेता प्रियदर्शी, जिला के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव, अंचलाधिकारी देव, मंदिर न्याय समिति के साथ- साथ देव नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल ,उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed