औरंगाबाद :दो दिवसीय नाटकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कांडी में दो दिवसीय नाट्य कला संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले दिन सामाजिक नाटक करुणामयी भाभी का सफल मंचन किया गया। वही दुसरे दिन विर रस नाटक पथरी गढ की लडाई का मंचन किया गया। आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में 76 वां नाट्य कला महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। इस बहुमुखी कार्यक्रम के अंतर्गत गायन और नृत्य का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से ग्रामीण नाट्य कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और हुनर को प्रदर्शित किया।
लक्ष्मी पूजा समिति अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने कहा कि आज के इस आधुनिकता की होड के बावजूद लगन और परिश्रम के साथ रंगकर्मीयो का प्रयास बेहद सराहनीय रहा। यहां आयोजित ग्राम वासियों के नाट्य कला की विशेषता भी यही है। ग्राम वासियों के द्वारा नाट्य परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास सुखद है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामाजिक नाटक का सफल मंचन रहा जो समाज के हर घर में व्याप्त समस्याओं पर आधारित था।
नाट्य कला डायरेक्टर कृष्णा सिंह की देख रेख में स्थानीय ग्रामीण रंगकर्मीयो ने नाटक के माध्यम से आधुनिक समाज में फैली विषमताओं,मूल्यों के पतन और पशुतात्मक शक्तियों के प्रभाव को दर्शाया। और अपने किरदार का दमदार अभिनय से सभी का मन मोह लिया,कार्यक्रम स्थल का पूरा परीसर रंगकर्मीयो के हरेक अभिनय पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम के दौरान सहयोगी के रूप में शिक्षक मिथलेश सिंह, प्रवेश सिंह,व्यास अशोक सिंह,वरिष्ठ रंगकर्मी शिवपूजन सिंह,सुनिल सिंह,गोपाल सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।