औरंगाबाद :छठ पूजा की तैयारी,मदनपुर साप्ताहिक बाजार मे खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में सूर्य उपासना की महापर्व चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पूजा की तैयारी जोरों पर चल रहा है। क्षेत्र के विभिन्न घरों में छठ गीत की गूंज से क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। वहीं मदनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। हर तरफ छठी मइया की गीत की गूंज से क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। छठ पर्व की तैयारी में सभी लगे हुए हैं।विभिन्न क्षेत्र के लोग छठ घाटों की साफ सफाई में भी व्यस्त नजर आ रहा है।

मदनपुर प्रखंड क्षेत्र मे रविवार को लगने वाली सप्ताहिक बाजार मे भारी भीड़ देखने को मिली।इस दौरान लोगों ने छठ पूजा के लिए शुद्धता के प्रतिक कच्चे बांस से बने सूप दऊरा की जमकर खरीदारी की।प्रखंड क्षेत्र के मदनपुर सूर्य मंदिर घाट,ऐतिहासिक उमगा तालाब घाट,खिरियावां छठ घाट,मनिका छठ घाट,शिवगंज छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई तेज हो गया है।

वहीं क्षेत्र के कुछ समाजसेवी छठ घाटों के चारों ओर घूमकर साफ सफाई, रौशनी, लाईटिंग सहित पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था में लगे हुए हैं। प्रखंड क्षेत्र में युवाओं की टोली पूरे क्षेत्र में छठी मइया के घाट की सफाई आदि कार्य में लगे हुए हैं।वहीं छठ पर्व को लेकर पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण का दौर तेज हो गया है।छठ घाटों पर सुरक्षा,साफ सफाई,लाइटिंग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *