औरंगाबाद :गोवर्धन पूजा पर चिरैयांटांड मे किया गया बिरहा का आयोजन,बिरहा गायक अखिलेश यादव के गायन कला से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

0
3d0cd2b2-8a62-4fe2-b257-e2f4599ce4c0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस – औरंगाबाद जिले में गोवर्धन पूजा को लेकर श्री लक्ष्मी पूजा समिति नवयुवक क्लब के तत्वधान मे शनिवार की रात्रि मदनपुर प्रखंड के चिरैयांटांड गांव मे बिरहा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु,नीमा आजन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संत्येंद्र सिंह,समाजसेवी रविशंकर प्रसाद गुप्ता,पवन यादव,बबलू यादव,पैक्स अध्यक्ष टिंकू साव एवं पंचायत समिति छोटन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।कमिटी के सदस्यों के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत फूलों की माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर किया गया।

इस दौरान आगत अतिथियों ने गोवर्धन पूजा के आयोजन को लेकर कमिटी के सभी सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।इस दौरान लोगों ने बताया कि,गोवर्धन पूजा में भगवान कृष्ण, गाय, गोवर्धन पर्वत और इंद्रदेव की पूजा इसलिए होती है क्योंकि अभिमान चूर होने के बाद इन्द्र ने श्रीकृष्ण से क्षमा मांगी और आशीर्वाद स्वरूप गोवर्धन पूजा में इन्द्र की पूजा को भी मान्यता दे दी।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में इंद्र ने कुपित होकर जब मूसलाधार बारिश की तो श्री कृष्ण ने गोकुलवासियों व गायों की रक्षार्थ और इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत,छोटी अंगुली पर उठा लिया था। इस तरह से ब्रजवासियों पर जल की एक बूंद भी नहीं पड़ी, सभी गोप-गोपिकाएं उसकी छाया में सुरक्षित रहे। तब श्रीकृष्ण को अवतार की बात जानकर इन्द्रदेव अपने इस कार्य पर बहुत लज्जित हुए और भगवान श्रीकृष्ण से क्षमा-याचना की।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप मे बिरहा का आयोजन किया गया।जिसमे जिले के सुप्रसिद्ध बिरहा गायक अखिलेश यादव ने अपने गायन कला से ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि उन्हे मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष बीरेंद्र यादव,उपाध्यक्ष अंतोष यादव,सचिव राहुल कुमार,कोषाध्यक्ष वीर अभिमन्यु कुमार,सुशील कुमार,धीरेन्द्र यादव,सर्जुन यादव,नितीश कुमार आदि सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed