औरंगाबाद :9 अक्टूबर को गजना धाम में नवनिर्मित धर्मशाला का होगा उद्घाटन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार- झारखंड के सीमा पर अवस्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ गजना धाम परिसर में गजना न्यास समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता न्यास समिति के वरीय सदस्य भृगुनाथ सिंह ने किया तथा संचालन समिति सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया । बैठक में सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह के सौजन्य से लाखों रुपए से निर्मित वैदिक धर्मशाला बन कर तैयार है जिसका उद्घाटन 9 अक्तूबर को कराने का निर्णय लिया गया है।

उक्त धर्मशाला के उद्घाटन हेतु न्यास समिति गजना के सदस्यों द्बारा अशोक कुमार सिंह को अनुरोध किया था परन्तु वे इससे इन्कार करते हुए दुसरे से उद्घाटन हेतु कहा । उक्त के आलोक में उक्त धर्मशाला का उद्घाटन किसी संत या विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह से कराने हेतु संपर्क करने का निर्णय लिया गया। अन्य प्रस्ताव के जरिए संपूर्ण नवरात्र में दुर्गा सप्तशती की पाठ कराने का भी निर्णय लिया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सत्यचंडी न्यास समिति सचिव राजेंद्र सिंह एवं जनेश्वर विकास केंद्र के केन्द्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान बैठक में अरुण कुमार सिंह, अरुण मेहता, मिथिलेश चन्द्रवंशी,अरविंद कुमार सिंह राजकुमार रजक, बिनोद ठाकुर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *