औरंगाबाद :ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के 19 नंबर गुमटी के समीप बुधवार की सुबह जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ जाने से केराप पंचायत के खैरी गांव के 70 वर्षीय देवराज यादव का मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ एस आई महेंद्र मुण्डा, ए एस आई एस खान, घटनास्थल पर पहुंचे। कांग्रेस नेता डॉ तुलसी यादव ने बताया कि देवराज यादव विगत 12 सालों से रफीगंज अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में झाड़ू पोछा एवं रात्रि प्रहरी का काम करते थे। बुधवार की सुबह खाना बनाने के लिए चावल खरीदने के लिए नोनिया टिल्हा जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ जाने से इनकी मौत हो गई।

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि जीआरपी सोन नगर शव को पोस्टमार्टम के लिये ले गयी है। गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी सूरजमनि देवी,पुत्री मानमती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था।घटना की सूचना मिलते ही पूर्व उप प्रमुखप्रतिनिधि कमलेश यादव, राजनंदन यादव, डॉ तुलसी यादव,सिद्धी यादव, राजद नेता रणविजय यादव घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने कहा कि रेलवे के समीप जो ओवरब्रिज बन रहा है। वह काफी धीमी गति से बन रहा है।अगर ससमय यह तैयार हो जाता तो आज देवराज यादव की मौत नही होता। यहां पर रेलवे ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण प्रत्येक वर्ष दर्जनों लोगों की जाने जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *