औरंगाबाद : सूर्य नगरी देव में अन्नपूर्णा भोजनालय का शुभारंभ , 20 रुपये में मिल रहा शुद्ध सात्विक भोजन ,स्वाद भरपूर की उँगलियाँ चाट रहे लोग
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के ऐतेहासिक सूर्य की नगरी देव में शुक्रवार को शक्ति मिश्रा फाउंडेशन एवं शिव श्रृंगार समिति के द्वारा देव पुरानी थाना मोड स्थित शिवालय के प्रांगण में अन्नपूर्णा भोजनालय का शुरुआ किया गया। जिसका उत्घाटन 11बाल कन्याओं ने फीता काट किया।इस दौरान नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल , युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के संरक्षक मदन मोहन मिश्रा ने कहा की हम भारत के दक्षिणी क्षेत्र में देखा करते हैं की राज्यों के बड़ी-बड़ी मंदिरों में ऐसा भोजनालय का व्यवस्था किया जाता है तो हमारा भी बहुत दिनों से प्रयास था की मैं अपनी क्षेत्र के देव में एक भोजनालय का व्यवस्था करें जो आज फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से हमारा प्रयास सफल होने के साथ-साथ अन्नपूर्णा भोजनालय का उद्घाटन हुआ। हमारा नहीं लगता है कि हमारे बिहार में किसी मंदिरों में ऐसा व्यवस्था होगा। ऐसे भी हमारा फाउंडेशन विगत 4 सालों से छठ पूजा में निशुल्क भोजन की व्यवस्था करती आ रही है
फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा ने बताया कि अब देव के लोगों के साथ-साथ देव में आने वाले लोगों को 20 रुपया में भर पेट भोजन मिलेगी। जो सालों साल तक सुबह 11:00 से शाम 3:00 तक चलेगा ,जिसमें लहसुन प्याज वर्जित रहेगा।आगे मिश्रा ने कहा कि सेवा ही मेरा धर्म है। मैं निरन्तर जन सेवा में अनवरत अपना समय बिताता हूँ। शक्ति मिश्रा द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय में दिव्यांग,असहाय,सहित लाचार व्यक्ति को निःशुल्क भोजन दिया जायेगा ।जबकि सक्षम और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और व्रतियों तथा दर्शनार्थियों को 20 रुपया में भरपेट सात्विक भोजन कराया जायेगा।देव के आसपास तथा देव आने वाले लोगो को अब भोजन के लिए यहां वहां महंगे होटलों में भटकने की जरूरत नहीं होगी।
बता दें कि इस अन्नपूर्णा भोजनालय के खुलने से देव के लोगों में उत्साह जागरूकता हो गया है और शहरों से लेकर गांव तक के लोगों में इस बात को लेकर शक्ति मिश्रा की खूब प्रसंसा हो रही है।मौके पर नगर अध्यक्ष पिंटू शाहिल ,सौरभ सिंह, संजय गुप्ता, डॉ संतोष भारती, राजवंश सिंह, गुड्डू सिंह,सुदामा सिंह ,गुड्डू सिंह , ,रमेश कुमार मंडल ,रविंद्र सिंह ,कुंदन सिंह ,मुकेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।