औरंगाबाद:टंडवा में नए थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने किया योगदान,इलाके की विधि-व्यवस्था,अपराध नियंत्रण और शराब कारोबार है बड़ी चुनौती
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में रामजी प्रसाद ने योगदान किया है।योगदान के बाद नए थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
थानाध्यक्ष ने कहा कि अशांति फैलाने वाले लोगों तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । साथ ही थाना क्षेत्र में शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना तथा हरेक गरीब व असहाय लोगों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। नए थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त की है। योगदान लेने के साथ उन्होंने थाने के सभी पुलिस कर्मियों से औपचारिक जान पहचान की । उसके बाद उन्होंने थाना का जायजा लिया।
वहीं पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी ली।थानाध्यक्ष ने कहा कि तीन बिंदुओं पर विशेष नजर रहेगी। इलाके की विधि-व्यवस्था,अपराध नियंत्रण और शराब पर खास निगरानी रखी जायेगी। थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने कहा कि कोई समस्या होने पर आम जनता खुद आकर अपनी बात रखें। उसका कानून सम्मत निदान किया जायेगा।