औरंगाबाद :किसान की गोली मारकर हत्या मामले में पहुंची फोरेंसिक जांच टीम
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के पांडे कर्मा गांव में किसान कमलेश पान्डेय की हत्या मामले में पुलिस पूरी तरह वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए कार्रवाई करने में जुट गई है। इसको लेकर पुलिस फॉरेंसिक जांच टीम का सहारा ले रही है। ताकि वह अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच सके। एस पी स्वप्न गौतम मेश्राम के निर्देश पर गया से फोरेंसिक जांच टीम पांडे कर्मा गांव पहुंची।वही फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल से लेकर अन्य संदिग्ध वस्तुओं के एक-एक नमूना पुलिस ने इकट्ठा किया है।
वही पुलिस घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है । जांच टीम के अनुसार अभी यह पूरी तरह डार्क केस हैं। पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस मामले में सुराग तलाशने में जुटी है। इसको लेकर पूरे दिन पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल के एक-एक चीजों का मुआयना किया और उसे साक्षय के रूप में जप्त किया है। मामले मे माली थानाध्यक्ष सुबोध मंडल ने बताया कि मृतक पान्डेय कर्मा गांव निवासी कमलेश पान्डेय की पत्नी संजू देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें ज्ञात तथा अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।