औरंगाबाद :खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक,सप्ताह के अन्त तक 80% अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में अब तक जिला में हुए धान खरीद की समीक्षा की गई। जिलान्तर्गत अबतक 51% अधिप्राप्ति की गई है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यभारित प्रखंडों में दैनिक कार्ययोजना बनाकर समितियों के अध्यक्षों एवं संबंधित पैक्स के किसानों से समन्वय स्थापित कर सप्ताह के अन्त तक 80% अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों एवं उनके समितियों को यह निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में समिति में क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को भुगतान 48 घंटे के अन्दर कर दिया जाए तथा किसी भी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के आवंटित समितियों में 100% से कम भुगतान नहीं होना चाहिए।
उक्त बैठक में अपर समहर्त्ता ललित रंजन भूषण, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद श्री विजयंत, वरीय उपसमाहर्ता (अधिप्राप्ति), जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री श्रीन्द्र नारायण, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, श्री विजय बहादुर सिंह, तथा दाउदनगर एवं कॉ-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री संतोष कुमार सिंह भाग लिए। इसके अतिरिक्त समीक्षा हेतु औरंगाबाद जिलान्तर्गत सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक महाप्रबंधक (सी०एम०आर०) एवं उसना राईस मिलों के व्यवस्थापक थे।