औरंगाबाद : प्राथमिक विद्यालय गुरगईया में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती ,देवसंस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार के छात्राओं ने विवेकानंद के बिचार एंव आदर्शो पर चलने की प्रेरणा दी

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के गुरगैइया गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती सह बिदाई सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस,बाल प्रतिभा, संस्कार संवर्धन के रुप में किया गया।स्वामी विवेकानंद के बिचार एंव आदर्शो पर चलने की प्रेरणा के बारे मे देवसंस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार के छात्राओं की टोली ने जानकारी दी ! विद्यालय के छात्र छात्राओं व अभिभावकों माता पिता को भी बच्चों के प्रतिभावान बनाने मे अहम भूमिका होती हैं! इस पर वक्ताओं ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती है। जो समाज के सुधार के लिए शिक्षा की शक्ति में विश्वास करते थे और चरित्र-निर्माण और मूल्य-आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर देते थे। अपने भाषणों और लेखों के माध्यम से उन्होंने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया और भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं मुख्य संयोजक श्यामता प्रसाद यादव,प्रखंड अध्यक्ष गायत्री परिवार देव सह चिकित्सा संघ देव ने बड़ो के आदर सम्मान और छोटो को प्यार देने कीजीवन मे धारण करने की जरूरी बताया ! इस आयोजन में प्रभारी प्रधानाध्यपक सहेन्द्र प्रजापति ने स्थानांतरण शिक्षक सतीश नारायण मिश्रा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया! समारोह के अध्यक्षता विष्णुदत पाण्डेय के द्धारा किया गया! इस आयोजन के आगत अतिथि इंजिनियर सुबोध कुमार सिंह जिला परिषद प्रतिनिधि, पूर्व मुखिया जुलेखा, नयीम अंसारी, शिक्षक गण ने छात्रों को क्विज प्रतियोगिता करा कर प्रतिभागी को अतिथिगण के द्धारा कर कमलो से पुरस्कार दिया गया! बच्चों में एकाग्रता लाने हेतू गायत्री परिवार बलीराम जी, बिजेन्द्र यादव, सुरज कुमार, विकास यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक देवननंदन राम, सत्येंद्र पाण्डेय, दिनदयाल पाण्डेय, धर्मद्र यादव, रामनरेश यादव, रामाधार यादव, वार्ड सदस्य धर्मवीर राम कृष्ण कुमार को सहयोग से मंत्र लेखन पुस्तिका और कलम दिया गया! अतिथि के स्वागत अभिनंदन गीत के माध्यम से छात्राओं के द्बारा किया और सभी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *