औरंगाबाद : देव थाना के एसआई नीतीश कुमार के खिलाफ पुलिस कप्तान को दिया आवेदन , जब्त वाहन का उपयोग निजी कार्य में करने का आरोप , एसपी ने दिया जांच का आदेश,सीसीटीवी फुटेज भी सौपा

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के चौरसिया नगर निवासी अमन कुमार,पिता कृष्णा प्रसाद चौरसिया ने आज औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम को आवेदन देकर देव थाना में पदस्थापित एसआई नीतीश कुमार पर कार्यवाई की मांग की है । जानकारी देते हुए अमन कुमार ने बताया कि देव थाना में पदस्थापित एसआई नीतीश कुमार द्वारा दस जनवरी को लगभग 4 बजे मेरा बाइक अपाची BR26x8934 को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा बाइक को जप्त कर देव थाना लाया गया । जब हमलोग गाड़ी को देव थाना से लाने गए तो एसआई नीतीश कुमार ने कहा कि गाड़ी का कागजात और 5 हजार रुपया लेकर कल आना और गाड़ी कल छूटेगा ।दूसरे दिन 11 जनवरी को जब गाड़ी लेने थाना वापस गया तो एसआई नीतीश कुमार ने कहा कि आपकी गाड़ी को जांच के लिए परिवहन विभाग में भेज दिया गया है वहां से जाकर छुड़ा लीजिए ।

इस दौरान 10 जनवरी से 12 तारीख के बीच में मेरे बाइक का इस्तेमाल एसआई नीतीश कुमार करते रहे और अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए कई बार गाड़ी के साथ बाजार में सामान खरीदारी करते और घूमते नजर आए । अमन ने कहा कि देव के नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता के साथ जब गाड़ी का सभी कागजात लेकर हम जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में गए तो वहां से पता चला कि परिवहन विभाग में कोई भी मेरे बाइक संबंधित कागजात नही आए और परिवहन विभाग के पदाधिकारी कौशलेंद्र दास द्वारा बताया गया कि इस नंबर BR26x8934 की कोई बाइक जांच के लिए नही आई है ,यहां कोई भी कागजात नही पहुंचा है । । देव थाना के एसआई नीतीश कुमार द्वारा इस तरह का हरकत कर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है जिसको लेकर उचित कार्यवाई किया जाय । पीड़ित अमन कुमार ने कहा की आवेदन देने के बाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने इसकी निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषी पुलिस कर्मी पर कार्यवाई का आश्वासन दिया है ,जिसके बाद मैं वापस घर आ गया हू ।

इस मामले पर देव नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता ने कहा कि पुलिस का यह रवैया किसी भी प्रकार से पुलिस पब्लिक सद्भावना का मेल नहीं खाता है ।उपाध्यक्ष ने कहा कि देव की आम जनता हमेशा थाना के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और सहयोग का ही उदाहरण है कि देव में होने वाले सभी तरह के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सौहार्दय वातावरण में संपन्न होता है ,इस तरह के पुलिस कार्यवाई से पुलिस पब्लिक सद्भावना खराब होती है जो चिंता का विषय है ।अमन ने अपनी बाइक के साथ कई बार बाजार गए और बाइक का इस्तेमाल करने नजर आए एसआई नीतीश कुमार का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कप्तान को साक्ष्य के रूप में दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *