औरंगाबाद :[नवीनगर]महाविधालय में मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन” की कार्यशाला एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित की गई। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. कुमार ऋत्विक ने बताया की इस कार्यशाला का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को उनके चुनौतीपूर्ण कार्यों और जीवन के संघर्षों के सामना करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन के तकनीकों से परिचित कराना है। उनकी शारीरिक तैयारी के साथ साथ मानसिक तैयारी भी महत्वपूर्ण है। कार्यशाला एनसीसी कैडेट्स के भीतर मानसिक कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने इस तरह की पहल के महत्व पर जोर देते हुए प्राप्त अमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद ने बताया की मनोविज्ञान विभाग एनसीसी कैडेटों के मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए समर्पित है, उनकी भलाई को और बढ़ाने के लिए चल रही कार्यशालाओं और संसाधनों की योजना बना रहा है। इस दौरान मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर अमरेंद्र कुमार, अंडर ऑफिसर मणिकांत, सार्जेंट सचिन, सार्जेंट नंदनी, कॉरपोरल जावेद, कैडेट प्रीति, संजीव, प्रियांशु, सुजीत, रवि प्रफुल्ल समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।