औरंगाबाद :बालू खनन के मामले में ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खदहा सोन दियारा से बालू का अवैध खनन किए जाने के मामले में एक ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने एक ट्रैक्टर को खदहा सोन नदी की सीमा से जब्त किया था। इस मामले में वाहन स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले मे एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध बालू खनन किए जाने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस बल ने मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखकर अवैध बालू खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया, जब कि चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली के आधार पर वाहन स्वामी और वहां से भाग गये लोगों की तलाश कर रही थी। जिसपर पुलिस ने तत्त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना क्षेत्र के धुन्धुआ गांव निवासी वाहन मालिक कुन्दन मेहता को अवैध खनन के मामले में पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के बाद उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।