औरंगाबाद :जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस का आयोजन

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद सदर अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्तर तक के संस्थानों में डायबिटीज अर्थात मधुमेह के विरुद्ध जन जागरूकता के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले वर्ल्ड डायबिटीज डे का आयोजन किया गया.इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 14 नवंबर को इंसुलिन हार्मोन के खोजकर्ता सर फ्रेडरिक बेंडिंग के जन्मदिन को वर्ल्ड डायबिटीज डे के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर डायबिटीज के जोखिमो, समय पर पहचान और इलाज के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संपूर्ण विश्व में आयोजित किए जाते हैं.

इस क्रम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में एक संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें मुख्य वक्तव्य जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन द्वारा दिया गया. गैर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु कार्यक्रमो के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी ने बताया गया कि डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है. इससे पीड़ित व्यक्ति के शरीर में शुगर की मात्रा अधिक हो जाती है.

परिणाम स्वरुप आंख, हृदय, गुर्दे जैसे अंग बुरी तरह प्रभावित होते हैं और नियंत्रण नहीं हो पाने के अभाव में पीड़ित की जान भी चली जाती है. डायबिटीज के रोगियों को स्वस्थ खान-पान एवं जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता होती है. वस्तुतः डायबिटीज खराब लाइफस्टाइल के कारण होने वाली एक बीमारी है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, डॉ. शरमद आलम, डॉ. अजितेश द्वारा भी संगोष्ठी में वक्तव्य दिए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *