औरंगाबाद :खेलो इंडिया स्माॅल सेन्टर (बॉक्सिंग) का शुभारंभ
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में खेलो इंडिया योजनान्तर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के दिशा निर्देश तथा जिला प्रशासन के सहयोग से औरंगाबाद के इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत बॉक्सिंग केंद्र का उद्घाटन आज दिनांक 14 नवंबर बाल दिवस के शुभ अवसर पर शुभारंभ किया गया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी श्री अमृत ओझा और जिला नियोजन पदाधिकारी श्री दिनेश तिवारी मौजूद थे।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेलों में अब आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं और सरकार बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रयासरत है। खिलाड़ी अगर लगन से एवं कठिन मेहनत कर खेले तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती। साथ ही खिलाड़ियों को सलाह दी की खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है जिससे शारीरिक तथा मानसिक स्वाथ्य के साथ साथ टीम स्पिरिट भी बना रहता है।
बॉक्सिंग कोच अखिल राज के द्वारा सुबह शाम निशुल्क प्रशिक्षण इंडोर स्टेडियम में दिया जाएगा। साथ में खिलाड़ियों को फ्री में किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। 10 नवंबर को हुए चयन ट्रायल में 12 से 14 वर्ष के कुल 30 खिलाड़ियों को फ्री बॉक्सिंग ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कोच की भी नियुक्ति कर दी गई है तथा आवश्यक ट्रेनिंग कीट भी उपलब्ध कराया गया है।
इस कार्यक्रम में शुभम कुमार ,अभिमन्यु कुमार, अमित, रवि रंजन, दीपक राज, संस्कृति सिंह, नित्या पांडे तथा अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक संतान कुमार सिंह, विनोद कुमार, चंदन कुमार, विवेक कुमार ,नीतू सिंह, अजय कुमार, तथा साधना कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।