औरंगाबाद : नवीनगर में आयोजित होने वाले अतिपिछड़ा सम्मलेन को लेकर कई गाँवों का कार्यकर्ताओ ने किया भ्रमण

मगध एक्सप्रेस :-राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह ने राष्ट्रीय लोक जनता दल द्वारा आयोजित अतिपिछड़ा स्वाभिमान सम्मेलन 9 नवंबर 2023 को जो नवीनगर के में होने जा रहा है उसके लिए क्षेत्र भ्रमण किया। उन्होंने कहा की कोई भी पार्टी अभी तक दलित और अतिपिछड़ों के स्वाभिमान के लिए सम्मेलन नहीं किया है यह कार्य उपेंद्र कुशवाहा के विचारों को दर्शाता है और इससे साफ दिखता है कि दलित और अतीपिछड़ों पर उपेंद्र कुशवाहा का पहली नजर है और 30 से 35 साल तक जो बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर बिहार के दलित, शोषित, वंचित, एंव, सभी समाज के गरीबों को वोट के द्वारा लूटने का काम किया है ,आज भी गरीब इस प्रकार जी रहे हैं ,जिस तरह से 35 साल पहले की हालत थी बिहार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ, कारवाई, सुनवाई, की व्यवस्था उसी प्रकार है जिस प्रकार 35 साल पहले था। अगर हमारी पार्टी को बहुमत मिला तो हम पहले इन सब समस्याओं का समाधान करेंगे और इस पर लगाम लगा चाहिए जिससे कि गरीबों, शासितों, वंचितों को उनका अधिकार मिले। क्योंकि बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां के नौजवान 50% से अधिक दूसरे राज्यों में काम करते हैं और यह सरकार सोई हुई है ,बहुत दिनों के बाद जब सरकार ने टीचर का नियुक्ति किया तो लग रहा है कि बहुत बड़ा तीर मार दिया है यह काम बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था।

रोजगार के लिए बिहार में बहुत सारे युवा आत्महत्या कर लिया ,कितने शिक्षकों को पीटाई लगी,कितने छात्र अस्पताल गए और बिहार में आज भी कई ऐसे डिपार्टमेंट है जहां पर सिटी खाली है ,जैसे कि आप देख लीजिए लाइब्रेरियन किए हुए ,बिलिस किए हुए छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही हैं. पुलिस एवं पुलिस किए हुए छात्राएं वह लोग उन लोगों के लिए करीबन 20 वर्षों से कोई वैकेंसी नहीं आई है, सरकार उसपर भी धयान दे. उन्होंने कहा कुछ लोगों को नौकरियां देकर बिहार के लोगों के साथ धोखा कर के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। बिहार के युवाओं के साथ नाइंसाफी कीया है क्युकी दूसरे प्रदेश के लोगों को बिहार में नियुक्त किया गया है. सरकार को यह भी सोचना चाहिए की बिहार के छात्रों का हक किसी और को दे रहे हैं,अपने स्वार्थ में यह बहुत ही गलत हो रहा है। इसलिए रणधीर सिंह ने बिहार के सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आपके हाथों में बिहार का भविष्य है और उन्होंने मीडिया के माध्यम से देखा नवनियुक्त शिक्षकों की इंटरव्यू वह कहीं ना कहीं फिर से पुरानी वैकेंसी की तरह बिहार के छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो. रणधीर सिंह ने नबीनगर विधानसभा के कई पंचायत में सैकड़ो गांव में भ्रमण किया। गाँवों में खैरा, काजीचक, कंचनपुर, पोथू, दुधार, टेंगरा, राजपुर, बैरिया, पिपरा, जनकोप, कोचाढ, रिउर, तोल, एंव अन्य पंचायत के भी कई गांव में दौरा किया। उनकी पार्टी द्वारा आयोजित अतिपिछड़ा स्वाभिमान सम्मेलन में सभी लोगों को आने का आग्रह किया।