औरंगाबाद :नवीनगर के कांडी ग्राम मे 75 वें नाट्य कला महोत्सव को लेकर हुई बैठक
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कांडी स्थित सोखा बाबा मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले 75 वें नाट्य कला महोत्सव सफलता को लेकर गांव में बैठक का आयोजन किया गया। लक्ष्मी पूजा समिति अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ किटु सिंह की अगुवाई में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नाट्य कला के डायरेक्टर कृष्णा सिंह ने किया। जबकि संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी शिवपुजन सिंह ने किया।
बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए डायरेक्टर कृष्णा सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय बहुभाषी संगीत लयबद्ध नाटक,व लोकनृत्य का आयोजन ग्राम कांडी सोखा बाबा मंदिर परिसर स्थित नाटय कला मंच पर आगामी 12 एवं 13 नवम्बर को होगा। पिछले 74 सालों के सफल आयोजन के बाद इस बार 75 वें नाट्य कला महोत्सव की सारी तैयारी पुरा कर लिया गया है। पहले दिन सामाजिक नाटक मां की ममता तथा दुसरे दिन भक्ति से सराबोर ऐतिहासिक नाटक महाराजा भरथरी का सफ़ल मंचन किया जाएगा।
आयोजन के दौरान रंगकर्मियों के अद्भुत नाट्य मंचन के अलावे शानदार नृत्य की भी प्रस्तुति की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस नाट्य कला महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीण कलाकारों को मंच प्रदान कर विलुप्त हो रही भारत की प्राचीन परंपरा नाट्य कला जैसी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है। पूजा समिति अध्यक्ष ने कहा कि मेरे गांव कांडी में देश की आजादी के दौरान से ही निरंतर हर साल आयोजित की जा रही नाटकों के मंचन से कला और संस्कृतियों को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। ग्राम कांडी स्थित नाट्य कला मंच स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने हेतु मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक के दौरान मौके पर पूर्व उप सरपंच गजेन्द्र कुमार सिंह,व्यास सुनील सिंह,भिम कुमार तिवारी, विनोद सिंह,आयुष कुमार सिंह,उतम कुमार सहित अन्य कई लोग शामिल थे।