औरंगाबाद :राजर्षि स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा नशे के विरुद्ध बच्चों को किया जा रहा है जागरूक

0
03e378b7-f90c-4e68-bf3d-ab499aa0611e

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किशोर बच्चों के बिच फ़ैल रहे बॉन फिक्स, फेविकोल वाइटनर, सुलेशन तथा अन्य चीजों को नशीली पदार्थ के रूप में सेवन की खबर बिभिन्न समाचारपत्रों के माध्यम से आने पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर विभिन्न स्कूलों में अभियान चला कर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है| यह अभियान दिनांक 30-10-2023 से चलाया जा रहा है |

इसी कड़ी में आज राजर्षि हाई स्कूल में प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता मो. निज्जामुद्दीन और अर्ध विधिक स्वयं सेवक राहुल कुमार के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर बचों को नशीली पदार्थो के विरुद्ध जागरूक किया और नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के विषय में विस्तार से बताया गया और नशीली पदार्थों के विरुद्ध कानुनो के विषय में बताया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed