औरंगाबाद : छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी से मिलें भाजपा नेता , देव के कई समस्याओ से जिलाधिकारी को कराया अवगत
मगध एक्सप्रेस ;-आज औरंगाबाद में जिला पदाधिकारी से कार्यालय में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से मिल कर देव नगर पंचायत क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया । इस दौरान जिलापदाधिकारी से आग्रह करते हुये ध्यानाकृष्ट कराये की औरंगाबाद जिले के धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी देव में लगने वाले कार्तिक एवं चैती छठ महापर्व को लेकर लाखों श्रद्धालुओं का आगमन देव में होता है , इस दौरान छठव्रतियों की सुविधा के दृष्टि से कुछ विंदुओं से अवगत कराया !
1 .देव सूर्य मंदिर के समीप पूर्व से निर्मित प्याऊ का जीर्णोद्धार कार्य छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्धता की दृष्टि से कराना आवश्यक है ।
- देव मेला के आवासन जगहों पर स्थायी शौचालयों का निर्माण जहां पानी की उपलब्धता के साथ ही समुचित देख रेख सम्भव हो सके कराया जाये ।
- देव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मेला क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हेतु प्रायः सभी बिजली खंभो पर स्पॉट लाइट लगाया जाये साथ ही पूर्व से लगे सभी स्पॉट लाइट की मरम्मति कराया जाये ।
- देव सूर्य मंदिर से सूर्य कुंड तालाब तक जाने वाले मुख्य पथ में सोतिमुहल्ला वाली गली सोनू मोबाइल दुकान के पास अत्यधिक ऊंचाई को सामान्य बनाने के लिये मरम्मत कराया जाये ।
- देव नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद से दिवानविगहा बाईपास सड़क तक जाने वाली पथ अत्यंत जर्जर हालत में है , इस पथ का उपयोग अर्ध्य के समय छठव्रतियों को कराया जाता है , इस पथ की मरम्मती आवश्यक है ।
- देव नगर पंचायत क्षेत्र के चौरसिया नगर से हरिकर्तन बिगहा जाने वाली सड़क का एक पार्ट जो बुढ़वा महादेव मंदिर तक जाती है उसका निर्माण नगर पंचायत देव द्वारा कराया गया है जो अधूरा है , उक्त पथ का दूसरा पार्ट जो हरिकीर्तन विगहा से बुढ़वा महादेव मंदिर तक भवानीपुर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है , बीच के बचे शेष भाग लगभग 600 फिट का कार्य को कराया जाना आवश्यक है । इस पथ को पूर्ण होने से मदनपुर के तरफ से छठ घाट आने वाले , केताकी रोड से सरब विगहा के रास्ते छठ घाट आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग बनेगा । इस पथ के शेष भाग को कराया जाना अतिआवश्यक है ।उक्त कार्य को कराया जाना देव जैसे धार्मिक महत्व के स्थलों के विकास एवं छठव्रतियों की सुविधा के दृष्टि से यथाशीघ्र कराये जाने का आग्रह किया गया है ।