औरंगाबाद :ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत मामले मे मुंडेश्वरी निजी क्लिनिक के संचालक सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -एक महिला के बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के मामले मे मुंडेश्वरी निजी क्लिनिक के संचालक सहित छह लोगों के खिलाफ मदनपुर थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है।मृतक महिला के भैसूर धनंजय कुमार यादव के द्वारा थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।जिसमे एनएच -19 किनारे संचालित मुंडेश्वरी निजी क्लिनिक के संचालक डॉ पंकज कुमार यादव व उसकी पत्नी,कंपाउंडर चंदन कुमार,सहयोगी बीरेंद्र कुमार एवं दो अज्ञात नर्स को अभियुक्त बनाया गया है।बताते चलें कि,आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया गाँव निवासी अनंजय कुमार यादव की 24 वर्षीय पत्नी रिंकू कुमारी के बच्चेदानी का ऑपरेशन बुधवार को मुंडेश्वरी नामक निजी क्लिनिक मे हुआ था।ऑपरेशन के बाद गुरुवार को उक्त महिला की तबियत बेहद खराब होने लगी।जिसके बाद क्लिनिक के संचालक के द्वारा उसे बेहतर ईलाज का बहाना बनाकर गया ले जाने लगा।जिसकी मौत रास्ते मे ही हो गयी।जिसके बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक मे हंगामा करते हुए एनएच -19 को जाम कर दिया था।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, किसी तरह समझा बुझाकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाया गया।मृतिका के भैसूर धनंजय कुमार यादव के आवेदन के आलोक मे थाना कांड संख्या -474/23 के अंतर्गत निजी क्लिनिक के संचालक सहित 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।फिलहाल क्लिनिक के संचालक व अन्य आरोपी फरार हैँ।उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।बताते चलें,इससे पहले मुंडेश्वरी निजी क्लिनिक के संचालक डॉ पंकज कुमार यादव पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लग चुका है।लेकिन,अभी तक कोई कारवाई नहीं हो पाना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर होती है।ऐसे ना जाने कितने लोग इन झोला छाप डॉक्टरों के चपेट मे आकर अपनी जान गँवाते रहेंगे।