औरंगाबाद :लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को लेकर बैठक आयोजित
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित चेयरमैन कार्यालय में छठ पूजा आयोजन को लेकर बैठक आयोजित कर कमेटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अखिलेश सिंह एवं संचालन रामानुज पांडेय ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से छठ पूजा समिति का अध्यक्ष नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अमरीश प्रधान को तथा प्रदीप कुमार सिंह को सचिव बनाया गया। नगर अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि नवीनगर छठ पूजा को लेकर सरकार के द्वारा फंड की राशि बढ़ाकर 1 लाख से 3 लाख कर दी गई है। साथ ही पुनपुन नदी में बहने वाले नाली के पानी को 2 करोड़ की लागत से श्मशान घाट से पुनपुन पुल के बाद तक नाला निर्माण कर छठ घाट को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि छठ पूजा में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के लिए पूजा समिति के द्वारा छठ घाट के समीप पंडाल निर्माण और पुरे शहर में लाइट का बेहतर व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देवी जागरण कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में ओम प्रकाश अग्रवाल ,प्रो सुनील सिंह ,रितेश कुमार, इंदल सिंह, विनोद दास, अनिल, छोटू ,चिंटू समेत दर्जनों की संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।