औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की सभी विभागों के साथ समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन,प्रखंड और पंचायत स्तर के अधिकारियों और कर्मियों को अनिवार्य रुप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश,बेलसारा में स्वास्थ्य उपकेंद्र हेतु भूमि चिन्हित करने का निर्देश

0
c82bfb06-0e22-405b-b081-39ab9721bd94

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को अपने प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन को फंक्शनल कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया एवं सभी कर्मियों का अनिवार्य रुप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।

साथ ही कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का फायदा पंचायत स्तर पर मिल सके। इसके अतिरिक्त विभागीय निर्देश के आलोक में नए पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों को अपने अंचल अंतर्गत सरकारी भूमि का लैंड रजिस्टर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ को जनसंवाद में प्राप्त हुए आवेदनों के आलोक में लोगों के राशन कार्ड बनाने हेतु अविलंब अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को MJC वादों में तथ्य विवरण तैयार कर जिला विधि शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि प्रति शपथ पत्र दायर किया जा सके। अंचल अधिकारी, देव को बेलसारा में स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर जिला में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

जिला योजना पदाधिकारी, अविनाश कुमार को डीसी विपत्रों के समायोजन हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस, श्वेता कुमारी को प्रधान मंत्री वंदना योजना में प्रगति लाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, वरीय उप समाहर्ता डॉ फतेह फैयाज, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार दास, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, स्थापना उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, एडीसीपी अनिता कुमारी, जिला कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed