औरंगाबाद : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ ने किया कार्यक्रम का आयोजन ,गाँव गाँव से ली गई मिटटी

0
e826ac87-7f32-4bc9-bda1-248d054c9537

मगध एक्सप्रेस :-आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 47 वी वाहिनी के. री. पु. बल के द्वारा मेरी माट्टी मेरा देश कार्यक्रम प्रखंड बारुण के प्रखण्ड सभागार भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ 47 वी वाहिनी कमान्डेंट श्री जियाउ सिंह के दिशा निर्देश अनुसार सहायक कमान्डेंट श्री सुशील जोशी ,प्रखण्ड प्रमुख धनिक लाल मंडल,अंचल अधिकारी उदय प्रताप सिंह,नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार सिंह,एवं बर्डीखुर्द मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार सिंह,खैरा पंचायत उपमुखिया अरविंद कुमार सिंह,जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम संयोजक संजीत कुमार ने किया। इन पदाधिकारी व उपस्थित सदस्यों ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित किया ।

गाँव गाँव से संग्रहित की गई मिट्टी को प्रखंड भवन में मिलाया गया। जिसमे स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिवारों ने भी हिस्सा लिया। जिसमे की हमारे प्रखंड क्षेत्र गाँव से लाई गई मिट्टी को मिश्रित कर एक कलश में भरकर दिल्ली में बनायीं गई अमृत वाटिका के लिए भेजा जाएगा। इस अमृत कलश यात्रा में गाँव के सभी ग्रामीणों को भरपूर सहयोग व योगदान रहा है।उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है कि अपने प्रखण्ड से ,अपने गांव,अपने परिवार से भी एक कलश दिल्ली के राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर बन रहे अमृत वाटिका में जायेगा।और बलिदानियों के गौरव गाथा का गुणगान करेगा।पूरे भारत देश से 7500 अमृत कलश जाएगा,पौधे लगाए जाएंगे,अमृत वाटिका का निर्माण होगा।देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता का ,एक भारत श्रेष्ठ भारत का परिचय देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed