औरंगाबाद :अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत की अध्यक्षता में अनुमण्डल स्तरीय आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न ,नया राशन कार्ड निर्माण हेतु ऑनलाई आवेदन किया जाना है तथा इसकी जाँच संबंधित आपूर्ति निरीक्षक से कराकर राशन कार्ड निर्गत किया जा रहा है
मगध एक्सप्रेस :- जिला योजना भवन, औरंगाबाद के सभा कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में अनुमण्डल स्तरीय आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें समिति के सदस्यों भाग लिया। बैठक में सर्व प्रथम समिति के उपस्थित सभी माननीय सदस्यों, पदाधिकारियों एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा परिचय प्राप्त करने के उपरान्त बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी विन्दुओं पर विन्दुवार अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद-सह-अध्यक्ष अनुमण्डल अनुश्रवण समिति के द्वारा उपस्थित माननीय सदस्यों के समक्ष प्रगति बारे में चर्चा की गयी।
e Pos यंत्र के माध्यम से अक्टूबर 2023 से अब तक खाद्यान्न वितरण के बारे में अध्यक्ष द्वारा प्रखण्ड वार अध्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। दिनांक 09.10.2023 तक 45.86% खाद्यान्न उपभोगताओं के बीच वितरण किया गया है।एस०आई०ओ० डिस्पैच के बारे में बोड में अध्यक्ष द्वारा माह अक्टूबर 2023 में प्रखण्ड वार खाद्यान्न का उठाव के बारे में सभी सदस्यों के समक्ष चर्चा की गयी अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अब तक 93.09% खाद्यान्न का उठाव ज० वि०प्र० विक्रेताओं के द्वारा किया गया है। शेष खाद्यान्न उठाव की कार्रवाई की जा रही है।
अध्यक्ष द्वारा सदर अनुमंडल में कार्यरत ज०वि०प्र० के कुल विक्रेता 938 बताया गया जिसमें 19 मृत 17 रद्द एवं 06 अवकाश पर है।प्रखण्ड बार राशन कार्ड से आधार सिडिंग के बारे में उपस्थिति माननीय सदस्यों के बीच चर्चा की गयी अब तक कुल राशन कार्ड 15.17.379 में से 12,73,825 राशन कार्ड कुल 83.95% आधार सिडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत आच्छाधित व्यक्तियों के बारे में बताया गया कि सदर अनुमंडल औरंगाबाद के कुल जनसंख्या वर्ष 2011 के अनुसार 17,11,992, परिवार की संख्या 2.61,823 में कुल 14,81,297 व्यक्ति कुल 86.52% आच्छाधित है, जिन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नया राशन कार्ड निर्माण हेतु ऑनलाई आवेदन किया जाना है तथा इसकी जाँच संबंधित आपूर्ति निरीक्षक से कराकर राशन कार्ड निर्गत किया जा रहा है।इस संबंध में चर्चा के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा बताया गया कि गरीबों के राशन सही समय एवं उचित मात्रा में मिले खाद्यान्न का उठाव गोदाम से निर्धारित मात्रा में हो यह सुनिश्चित की जाय। अध्यक्ष द्वारा सभी आपूर्ति निरीक्षक एवं सहायक गोदाम प्रबंधकों को निदेश दिया गया की राशन कार्डधारियों को उचित मात्र में समय पर खाद्यान्न मिले तथा गोदाम से सही मात्रा में ज०वि०प्र० विक्रेता को खाद्यान्न मिले, यह सुनिश्चित करें।अध्यक्ष द्वारा माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन-जिन स्थानों पर गरीब व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं बना है, उस क्षेत्र का भ्रमण कर वास्तविक व्यक्तियों का कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।