औरंगाबाद :दशहरा पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक ,अधिकारियों सहित पूजा पंडाल समितियों को दिया गया निर्देश
मगध एक्सप्रेस ;- जिला योजना भवन, औरंगाबाद के सभा कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद श्री विजयंत के अध्यक्षता में दशहरा पर्व 2023 शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो के निमित अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित नियमानुसार हुई। उक्त बैठक में सभी अचल अधिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सदर अनुमण्डल, औरंगाबाद के अतिरिक्त सभी प्रखंडों के गण्यमान्य व्यक्ति भाग लिए। अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं गण्यमान्य व्यक्तियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए दूर्गा पुजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो के बारे में बारी-बारी से स्थानीय समस्या एवं सुझाव देने का अनुरोध किया गया। बैठक में उपस्थित व्यक्तियों में से श्री पंकज वर्मा, अध्यक्ष, सरस्वती आराध्य समिति औरंगाबाद द्वारा दुर्गा पुजा का प्रारम्भ होने से विसर्जन होने तक पूर्ण रूप से प्रकाश डाला गया।
उन्होंने बताया कि दिनांक 15.010.2023 को कलश की स्थापना होगी तथा 21.10.2023 को मो दुर्गा / काली की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया की भीड़ नियंत्रण हेतु सप्तमी से नवमी तक रमेश चौक से नगर थाना तक तथा अष्टमी एंव नवमी को धर्मशाला मोड़ से शाहपुर टिकरी मोड़ तक चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का परिचालन पर रोक लगाने की आवश्यकता है। उनके द्वारा औरंगाबाद शहर में दुर्गा पुजा एंव रावण का पुतला दहन शांतिपूर्ण होने का आश्वासन दिया गया तथा प्रशासन से सहयोग देने का अनुरोध किया गया।
पुनः श्री पप्पु ज्वाला सिंह, जम्होर, रविन्द्र कुमार सिंह, रफीगंज, नुरुल होदा खान नगर पंचायत, रफीगंज, श्री रमेश सिंह ग्राम पंचायत उमगा श्री रामप्रवेश चन्द्रवंशी पौथु अकबर अली कुटुम्बा शिवराज शर्मा, पौथु मुन्ना सिंह, टण्डवा बाजार, चन्दन कुमार, टण्डवा, दीपक तिवारी बसडीहा श्री प्रफुल सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य, मदनुपर, संतोष कुमार, नरारी कला, जमाल अख्तर, दिबरा थाना, ओबेदुल खाँ, रफीगंज, मन्दु सिंह, रफीगंज, सुनिल कुमार गुप्ता, सिरिस, अमन यादव, हैबसपुर, सुदामा सिंह, महुआवा बड़ेम थाना, खुर्शीद आलम, औरंगाबाद, शिव गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष, नगर परिषद, औरंगाबाद, सिकन्दर हायात, औरंगाबाद नगर परिषद, औरंगाबाद के उपाध्यक्ष एंव अध्यक्ष द्वारा अपना-अपना सुझाव एवं समस्या का जिक्र किया गया। उपरोक्त गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा मुख्य रूप से भीड़ की समस्या, जाम की समस्या, रास्ता में गड्डा एव किचड़, सड़क पर पानी का बहाव एंव अतिक्रमण हटाने का उल्लेख किया गया।
गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा उपर वर्णित समस्या बताये जाने पर उसका समाधान हेतु सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी / थानाध्यक्ष एंव संबंधित नगर परिषद औरंगाबाद तथा नगर पंचायत देव, बारून, नबीनगर एंव रफीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति कार्यपालक अभियंता पी०एच०ई०डी० कार्यपालक अभियंता पथ निर्मााण विभाग एवं अग्निशाम पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा आवश्यक निदेश दिया गया।अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा विभिन्न दुर्गा पुजा समिति से आये प्रतिनिधियों को निदेश दिया गया कि पूजा पंडाल में विधुत का अस्थायी कनेक्सन ले लेंगे, पंडाल का निर्माण अग्नि निरोधक कपड़ा / अल्मुनियम घोल का छिड़काव करते हुए लगाने, पुजा पंडाल के पास महिला एवं पुरुष के लिए आने-जाने का द्वारा अलग-अलग करने, पर्याप्त संख्या में भुलेटियर रखने एवं सभी भुलेंटियर को रोस्टर के अनुसार 24X7 डियूटी लगाने एवं उनका पहचान पत्र देने, प्रतिमा स्थल पर आवागमन का उचित प्रबंधन करने एवं पंडालों में अस्थायी सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाने एंव पंडाल में खुले तार का उपयोग कदापि नहीं करने का निदेश दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा अग्निशाम पदाधिकारी औरंगाबाद एंव उपस्थित विद्युत विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अनापति प्रमाण पत्र भेजने में सभी बिन्दुओं पर जाँच कर तुरन्त भेजेंगे।विभिन्न समिति के उपस्थित सभी सदस्यों को यह भी निदेश दिया कि दूर्गा पूजा के अवसर पर डी०जे० का उपयोग नहीं करेंगे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग मधुर आवाज में ध्वनि विस्तारक का मानक सीमा के अन्दर करने, फूहड़ गाने का उपयोग वर्जित रहेगा। सभी थानाध्यक्षों को अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा निदेश दिया गया कि अपने-अपने थाना स्तर के डी०जे संचालकों का बैठक कर यह घोषणा पत्र भरवा लेंगे कि वे डी०जे० का उपयोग कदापि नहीं करेंगे।अन्त में अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक की कार्यवाही समाप्त किया गया।